चंढीगढ़। हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर उग्र आंदोलन पर उतरे जाट नेताओं ने हरियाणा सरकार की ओर से दिए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि उनका आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। तीन दिन से चले रहे इस उग्र आंदोलन में अब तक तीन मौतें हो चुकी है। आंदोलनकारियों ने पूरे प्रदेश में आगजनी और हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया। रोहतक के मेहम में करीब 2000-2500 लोगों की हिंसक भीड़ ने पुलिस थाने, पेट्रोल पंप, सरकारी इमारत और बैंकेट हॉल में आग लगा दी। रोहतक जिले में आने वाला मेहम राज्य में चल रहे जाट आंदोलन से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला इलाका है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जिले में सेना को भी तैनात किया गया है।

हरियाणा में परिवहन सेवा पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-हिंसा-फजिल्का मार्ग और हिसार-धूरी खंड पर जाटों के विरोध प्रदर्शन को लेकर रेल सेवा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।
इन ट्रेनों को किया गया स्थगित-�
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस�
- बरेली-भुज वाया दिल्ली एक्सप्रेस�
- दिल्ली-अमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस�
- जैसलमेर इंटर सिटी एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस
- निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस�
- नई दिल्ली-मुंबई राजधानी�
- निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस�
- निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस�
- नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस
- निजामुद्दीन-बांद्रा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,�
- जम्मूतवी-जयपुर�
- जोधपुर-मरूधर एक्सप्रेस�
- जोधपुर बनारस मरूधर एक्सप्रेस
- जयपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस�
- उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस�
- अमृतसर-जयपुर एक्सप्रेस�
- अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस�
- जयपुर-सियालदाह एक्सप्रेस�
- अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस�
- मुंबई-निजामुद्दीन अगस्तक्रांति एक्सप्रेस�
- बांद्रा-निजामुद्दीन गरीबरथ
- अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस�
- मथुरा-लखनऊ एक्सप्रेस�
- ग्वालियर-जयपुर�
- निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी
जाट आरक्षण से 716 ट्रेनें प्रभावित
हरियाणा में जारी जाट आरक्षण आंदोलन में रेलवे परिसंपत्तियों पर हमले एवं ट्रैक जाम किए जाने की वजह से अब तक 716 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। रेलवे ने पानीपत, रोहतक एवं रेवाड़ी से गुजरने वाले मार्ग पर रेल परिचालन स्थगित कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि आंदोलनकारियों ने कल झज्जर और सोनीपत के निकट एक ठहराव पर आगजनी की।
इन रेलवे स्टेशनों को ज्यादा नुकसान
शुक्रवार दोपहर 1.05 बजे दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे पर सोनीपत के गन्नौर के पास जाट प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया था।
- रेलवे ने शुक्रवार रात 1 बजे तक ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस वजह से 130 ट्रेनों पर असर पड़ा है।
- वहीं, पानीपत स्टेशन पर चंडीगढ़ से पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस को खाली करा दिया गया। इसमें सवार विदेशी महमानों को होटल में ठहराया गया है, जबकि अन्य सवारियों को दिल्ली भेज दिया गया।
- पानीपत में इस वजह से 700 रेल टिकट रिटर्न किए गए। रेलवे को करीब 10 लाख रुपए लौटाने पड़े।
- कैंसल होने वाली ट्रेनों में सचखंड एक्सप्रेस, कालका-दिल्ली अप एंड डाउन, उंचाहार एक्सप्रेस अप एंड डाउन, शताब्दी एक्सप्रेस अप एंड डाउन, शान-ए-पंजाब, हिमालयन क्वीन, जयानगर एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं।
3300 जवान तैनात
हरियाणा सरकार ने कल राज्य के नौ जिलों में सेना को लगाया था। भिवानी और रोहतक जिले में कफ्र्यू लगाने के साथ ही देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गए हैं। यह कदम जाटों के प्रदर्शन के हिंसक रूख अख्तियार करने के बाद उठायी गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। केंद्र सरकार ने अव्यवस्था फैला रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बलों के 3,300 जवानों को तैनात किया था।

हरियाणा में परिवहन सेवा पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-हिंसा-फजिल्का मार्ग और हिसार-धूरी खंड पर जाटों के विरोध प्रदर्शन को लेकर रेल सेवा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।
इन ट्रेनों को किया गया स्थगित-�
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस�
- बरेली-भुज वाया दिल्ली एक्सप्रेस�
- दिल्ली-अमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस�
- जैसलमेर इंटर सिटी एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस
- निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस�
- नई दिल्ली-मुंबई राजधानी�
- निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस�
- निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस�
- नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस
- निजामुद्दीन-बांद्रा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,�
- जम्मूतवी-जयपुर�
- जोधपुर-मरूधर एक्सप्रेस�
- जोधपुर बनारस मरूधर एक्सप्रेस
- जयपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस�
- उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस�
- अमृतसर-जयपुर एक्सप्रेस�
- अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस�
- जयपुर-सियालदाह एक्सप्रेस�
- अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस�
- मुंबई-निजामुद्दीन अगस्तक्रांति एक्सप्रेस�
- बांद्रा-निजामुद्दीन गरीबरथ
- अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस�
- मथुरा-लखनऊ एक्सप्रेस�
- ग्वालियर-जयपुर�
- निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी
जाट आरक्षण से 716 ट्रेनें प्रभावित
हरियाणा में जारी जाट आरक्षण आंदोलन में रेलवे परिसंपत्तियों पर हमले एवं ट्रैक जाम किए जाने की वजह से अब तक 716 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। रेलवे ने पानीपत, रोहतक एवं रेवाड़ी से गुजरने वाले मार्ग पर रेल परिचालन स्थगित कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि आंदोलनकारियों ने कल झज्जर और सोनीपत के निकट एक ठहराव पर आगजनी की।
इन रेलवे स्टेशनों को ज्यादा नुकसान
शुक्रवार दोपहर 1.05 बजे दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे पर सोनीपत के गन्नौर के पास जाट प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया था।
- रेलवे ने शुक्रवार रात 1 बजे तक ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस वजह से 130 ट्रेनों पर असर पड़ा है।
- वहीं, पानीपत स्टेशन पर चंडीगढ़ से पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस को खाली करा दिया गया। इसमें सवार विदेशी महमानों को होटल में ठहराया गया है, जबकि अन्य सवारियों को दिल्ली भेज दिया गया।
- पानीपत में इस वजह से 700 रेल टिकट रिटर्न किए गए। रेलवे को करीब 10 लाख रुपए लौटाने पड़े।
- कैंसल होने वाली ट्रेनों में सचखंड एक्सप्रेस, कालका-दिल्ली अप एंड डाउन, उंचाहार एक्सप्रेस अप एंड डाउन, शताब्दी एक्सप्रेस अप एंड डाउन, शान-ए-पंजाब, हिमालयन क्वीन, जयानगर एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं।
3300 जवान तैनात
हरियाणा सरकार ने कल राज्य के नौ जिलों में सेना को लगाया था। भिवानी और रोहतक जिले में कफ्र्यू लगाने के साथ ही देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गए हैं। यह कदम जाटों के प्रदर्शन के हिंसक रूख अख्तियार करने के बाद उठायी गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। केंद्र सरकार ने अव्यवस्था फैला रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बलों के 3,300 जवानों को तैनात किया था।
jat aarakshan lekar rahege..jai jat
ReplyDelete